उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 छह अगस्त को आयोजित हो चुकी है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने की संभावित सूच 27 अगस्त तय की गई है। रिजल्ट आते ही ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू करने की तिथि 1 सितंबर और शैक्षणिक सत्र के आरंभ की तिथि 6 सितंबर 2021 होगी।
आपको बता दें कि प्रदेश के 75 जिलों में1476 परीक्षा केंद्र में दो पालियों में हुई। परीक्षा के लिए 591307 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रवेश परीक्षा में 520076 अभ्यर्थी शामिल हुए और 59229 अभ्यर्थी ने परीक्षा छोड़ दी। प्रवेश परीक्षा में 90 फ़ीसदी उपस्थिति रही।