यूपी सरकार ने डीएलएड 2019 की द्वितीय सेमेस्टर में सफल तकरीबन 96 हजार प्रशिक्षुओं को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) व निजी कॉलेजों के प्राचार्यों को बुधवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए। कक्षोन्नति प्रदान करने के लिए वेबसाइट updeledexam.up.in 19 से 24 अगस्त तक खोली जा रही है।
तृतीय सेमेस्टर में कक्षोन्नति प्राप्त प्रशिक्षुओं को चतुर्थ सेमेस्टर की लिखित परीक्षा में पास होने के बाद जो अंक मिलेंगे उसी के आधार पर औसत अंक उनके तृतीय सेमेस्टर के प्राप्तांक माने जाएंगे। इस व्यवस्था को मान्य करते हुए प्रशिक्षुओं को घोषणापत्र देना होगा। संस्थान के प्राचार्यों को भी घोषणापत्र देना होगा कि किसी अनर्ह प्रशिक्षु का फॉर्म नहीं भेजा है। ऑनलाइन आवेदन को संबंधित डायट से स्वीकृति प्रदान करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है।