यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2021 और एसएससी सीजीएल टीयर-1 परीक्षा 2020 की तिथियां टकराने से सैंकड़ों उम्मीदवार परेशान हैं। उत्तर प्रदेश में यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त को होना है, जबकि इसी दिन एसएससी सीजीएल टीयर-1 की परीक्षा भी होनी है। एसएससी सीजीएल टीयर-1 की परीक्षा 13, 16, 17, 18, 20, 23 और 24 अगस्त को निर्धारित की गई है। यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए करीब 20.73 लाख और एसएससी सीजीएल के लिए करीब 19.93 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। ऐसा नहीं है कि यूपीएसएसएससी पीईटी की तारीख सिर्फ एसएससी सीजीएल से ही टकरा रही है। 24 अगस्त को एएसआरबी नेट ( ASRB NET ) परीक्षा का भी आयोजन होना है। इसके अलावा कई संस्थानों या कॉलेजों में स्टूडेंट्स की परीक्षाएं भी हैं।
तारीख टकराने के चलते प्रभावित उम्मीदवार पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर यूपीएसएसएससी पीईटी की तारीख बदलने की मांग कर रहे हैं। वो अपने ट्वीट में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए एग्जाम डेट आगे बढ़ाने की गुहार लगा रहे हैं।