प्रतापगढ़: माध्यमिक विद्यालयों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए विद्यालयों की वेबसाइट तैयार की जाएगी। उस पर पाठ्यक्रम से जुड़ी सामाग्री लोड की जाएगी। बच्चों की ई-मेल आईडी बनाई जाएगी। डीआईओएस इसके लिए प्रधानाचार्यों को महीने का समय दिया है।
जिले में 44 राजकीय, 78 सहायता प्राप्त व 600 से अधिक वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय हैं। कोरोना काल में स्कूल-कालेज बंद होने के बाद ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत की गई। शासकीय, सहायता प्राप्त व वित्तवहीन सभी विद्यालयों में ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों को शिक्षा दी गई। कोरोना संक्रमण के चलते विद्यालयों का संचालन समुचित ढंग से नहीं हो सका। इस दौरान माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े रहे। इसका परिणाम सकारात्मक रहा। अब 16 अगस्त से विद्यालय खुल गए हैं। माध्यमिक विद्यालयों में डिजिटल साक्षरता शुरू की जाएगी। लिए सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की ईमेल आईडी बनाई जाएगी। विद्यालय की अपनी वेबसाइट होगी।
जिसमें पाठ्य सामग्रियों को अपलोड किया जाएगा। छात्र छात्राओं को ई-मेल करना, फाइल बनाना, इंटरनेट के जरिये सूचना प्राप्त करना, पाठ्यक्रम से जुड़ी सामग्री को इंटरनेट से डाउनलोड करना सहित अन्य कार्य सिखाए जाएंगे। डीआईओएस डॉ. सर्वदानंद ने बताया कि डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की जा रही है।