बलिया जिले के सीयर विकास खंड के समसुद्दीनपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में छात्राओं से रोटियां बनवाई जा रहीं हैं। रोटी बनवाने का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ, तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। यह मामला सोमवार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में विद्यालय में करीब चार छात्राओं से रोटियां बनवाई जा रही हैं।
रोटी बनाने वाली चारों छात्राएं स्कूली ड्रेस में नजर आ रही हैं। स्कूल में सोमवार को लंच के समय चावल खत्म हो गया था और मिड-डे मील के तहत बच्चों को भोजन करवाना था। स्कूल में तैनात छह रसोइयों में पांच बुजुर्ग हैं। इसके कारण छात्राओं को ही रोटियां बनाने में लगा दिया गया। इसी बीच गांव के युवकों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
गांव के प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव ने बताया कि स्कूल पर कहने के लिए छह रसोइया हैं। इसमें एक का निधन हो चुका है, जबकि अन्य सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र की हैं। यहां अक्सर छात्र-छात्राओं से ही खाना बनवाया जाता है। वायरल वीडियो के संबंध में पूछे जाने पर बीएसए (बलिया) शिव नारायन सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। जैसे ही मामला संज्ञान में आएगा, जांच कराकर संबधितों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।