नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं का परिणाम 30 सितंबर को जारी किया जाएगा। सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक छात्र सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकेंगे। बोर्ड 30 सितंबर की देर रात परिणाम अपलोड कर सकता है। छात्रों को परिणाम देखते समय स्कूल आइडी, रोल नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद 10वीं और 12वीं की नवंबर-दिसंबर में आयोजित होने वाली पहले टर्म की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की जाएगी। इस साल एक लाख से अधिक छात्रों ने कंपार्टमेंट और सुधार परीक्षा दी थी।
110