नई दिल्ली: सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों की प्री-बोर्ड की परीक्षाएं 21 अक्टूबर से शुरू होंगी। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सरकारी, सहायता प्राप्त, एनडीएमसी, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड स्कूलों के प्रधानाचार्यों को प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हंै। निदेशालय ने परीक्षा से संबंधित एक परिपत्र जारी करते हुए कहा कि ये परीक्षाएं एक नवंबर तक चलेंगी। सुबह की पाली के छात्रों की परीक्षा 11 बजे शुरू होगी जोकि साढे़ 12 बजे तक चलेगी। वहीं, शाम की पाली के छात्रों की परीक्षा शाम चार बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक चलेगी।
81