वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले गुरुवार को शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, एनपीएस खातों में धनराशि जमा, चिकित्सकीय सुविधाओं समेत 11 मांगें कर रहे हैं। शिक्षकों ने उनकी विभिन्न समस्याओं पर सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये पर भी नाराजगी जताई।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अगुवाई जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने की। सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि संतुष्ट शिक्षक ही राष्ट्रनिर्माण में योगदान दे सकता है। मगर मौजूदा व्यवस्था में शिक्षकों की तमाम समस्याएं हैं, जिनपर शासन ध्यान नहीं दे रहा। वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली के साथ एनपीएस कटौती, कैशलेस उपचार, सिटीजन चार्टर लागू करना, 2014 से नियुक्त शिक्षकों का जीवन बीमा, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय समेत 11 मांगों पर चर्चा की। धरना और सभा के बाद शिक्षकों ने 11 सूत्री मांगपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय को सौंपा। उन्होंने शिक्षकों की सभी मांगे शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। धरना और सभा में अंजनि कुमार सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव, दिनेश दत्त पाठक, आनंद सिंह, रामाश्रय सेठ, सुधीर दुबे, सतीश वर्मा, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।