कानपुर: डीएवी मैदान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 20 लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर उनको विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया। पीएम आवास ग्रामीण व शहर के लाभार्थियो को आवास की चाबी दी। अन्य लाभार्थियों को अलग-अलग योजनाओं की चेक दी गईं। सीएम से मिलकर लाभार्थी फूले नहीं समाए। हालांकि समय कम होने से 10 लाभार्थियों और दो बच्चों को मंच पर अन्नप्राशन के लिए नहीं बुलाया जा सका।
तिलक लगाकर किया अन्नप्राशन
सीएम ने मंच पर खड़े होकर सबसे पहले तीनों बच्चों को बारी-बारी गोद में उठाया। फिर उनका तिलक किया। इसके बाद माला पहनाई और खीर खिलाई। कई बच्चों को खिलौने भी दिए। फिर खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया। वहीं, सीएम ने दर्श की मां साक्षी शर्मा, रिद्धि की मां रेनू और वंशिका की मां गुड़िया को पौष्टिक आहार किट भी दी।
16400 लाभार्थियों को बुलाया गया
सीएम की जनसभा में अलग-अलग 12 योजनाओं के 16400 लाभार्थियों को बुलाया गया। सभी को बसों से लाया गया। इसके लिए अफसरों की ड्यूटी लगाई गई थी। सबसे ज्यादा स्ट्रीट वेंडर पीएमवाईजी अर्बन के 4500 लाभार्थियों को बुलाया गया। इसी तरह उज्जवला योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के दो-दो हजार लाभार्थियों को बुलाया गया था। अपर श्रम आयुक्त एसपी शुक्ला ने बताया कि श्रम विभाग की कन्या विवाह सहायता योजना और मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना के 497 लाभार्थियों को 2.23 करोड़ का भुगतान किया गया।
इनको मंच पर दी गई आवास की चाबी व चेक
प्रधानमंत्री आवास शहरी- राघवेंद्र, गुड्डी सोनकर, निसार बानो,
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना-सत्य नरायण, पन्नो, अभिषेक कुमार
किसान सम्मान निधि-हरपाल सिंह, अर्जुन सिंह, बचान, गिरीश कुमार व विनोद कुमार
ग्रामीण आजीविका मिशन-आरती सिंह, रेनू, उपासना,
पीएम आवास ग्रामीण-सुनीता, रूखसाना, अनीता,
कन्या विवाह योजना-संतलाल, राम स्वरूप, प्यारेलाल,
अन्नप्राशन- दर्श, रिद्धि, वंशिका