लखनऊ। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आयोजित पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को संपन्न हो गई। परीक्षा का परिणाम 21 जून को घोषित किया जाएगा, जबकि प्रवेश काउंसिलिंग 30 जून के बाद शुरू होने की संभावना है।

परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार ने बताया कि पांच जून से शुरू हुई परीक्षा प्रदेश के 171 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कुल 4,25,993 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 82 प्रतिशत ने फार्मेसी और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के कोर्सों के लिए परीक्षा दी। राजधानी सहित प्रदेश के 147 राजकीय, 18 अनुदानित, 18 पीपीपी मॉडल और 2486 निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में फार्मेसी और डिप्लोमा इंजीनियरिंग की लगभग 2.90 लाख सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग की तैयारी की जा रही है।