सोनभद्र। बेसिक और खण्ड शिक्षाधिकारी भ्रमणशील रह कर विद्यालयों का निरीक्षण करते रहें। निरीक्षण के दौरान यदि कोई अध्यापक बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित कराएं।
यह निर्देश डीएम अभिषेक सिंह ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिए। डीएम ने कहा कि विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व अन्य माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए। विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 14 मूलभूत सुविधाओं से संतृप्तकरण की स्थिति के सम्बन्ध में बीएसए से जानकारी प्राप्त की तो, पता चला कि जनपद में कुल 2 हजार 61 विद्यालय हैं, जिसमें से 244 विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन का कार्य हो चुका है।
ज्यादातर विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकाल्प के अन्तर्गत सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा चुका है। डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया कि वह सुनिश्चित कर लें कि विद्यालयों में रैम्प व बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करा लिया जाय। बीएसए ने यह भी बताया कि ज्यादातर विद्यालयों के शिक्षक दीक्षा ऐप से जुड़ चुके हैं और ऑनलाइन व्यवस्था से ही अवकाश प्राप्त कर रहे हैं। जनपद में 02 लाख 56 हजार बच्चों के प्रवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष अब तक 02 लाख 63 हजार बच्चों का प्रवेश का कार्य हो चुका है। बैठक में सीडीओ डॉ अमित पाल शर्मा, डीडीओ डॉ रामबाबू त्रिपाठी, बीएसए हरिवंश कुमार, डीपीओ अजीत सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित थे।