वाराणसी: बेसिक स्कूलों में 8 और 9 सितंबर को होने वाली बच्चों की प्रेरक लक्ष्य परीक्षा फिलहाल टाल दी गई है। यह परीक्षा 14 सितंबर को होगी। 2 अक्टूबर को वाराणसी को प्रदेश का पहला प्रेरक जनपद घोषित करने की तैयारी में सभी स्कूलों में पेड़ा लक्ष्य की परीक्षा कराई जानी थी। जिला समन्वयक दर्शक भोला विश्वकर्मा ने बताया कि छुट्टियों को देखते हुए परीक्षा टाल दी गई है।
176