वाराणसी: शिक्षा विभाग की लापरवाही से सीबीएसई स्कूल में पढ़ने का सपना देखने वाले कई छात्रों को अब परिषदीय स्कूल में पढ़ना पढ़ रहा है। आरटीआई के तहत लॉटरी निकालने पर विभाग ने उनको पहले सीबीएसई स्कूल अलॉट किया था लेकिन कई स्कूलों के बंद हो जाने के बाद अब उनका एडमिशन परिषदीय विद्यालयों में कराया जा रहा है
शैक्षिक सत्र 2021-22 मैं निकली गई लाटरी में विभाग ने बच्चों को ऐसे स्कूल अलर्ट कर दिए थे जो विद्यालय कोरोना काल में बंद हो गए थे। सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने का सपना देखने वाले अभिभावक निराश हैं अपने बच्चों को बेहतर भविष्य सपना देख रहे हो ना अभिभावकों का सपना टूट चुका है जिले में सत्र 2021-22 मी 10000 बच्चों को निजी विद्यालय में प्रवेश दिलाया जा चुका है लेकिन इन बच्चों में 6 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें अब परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई करनी पड़ेगी।
कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे कई निजी विद्यालय बंद हो गए हैं आरटीआई की जिला समन्वयक विमल केशरी ने बताया कि कोरोना के कारण कई छोटी निजी विद्यालय बंद हो गए हैं इसी वजह से वहां जिन बच्चों को आरटीआई के तहत सीरियल 8 हुई थी उन बच्चों को अब पास के परिषदीय स्कूल में प्रवेश दिलाया जा रहा है।