लखनऊ: चुनावी साल में सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 15 सौ रुपए तक और सहायिकाओं के मानदेय में ₹12 सौ तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसे जल्द ही मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा वहां से मंजूरी मिलने के बाद इसकी घोषणा हो सकती है।
बता दें कि विधानमंडल के सत्र में सरकार की ओर से सदन में पेश अनुपूरक बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को बढ़ाने की घोषणा की गई थी इसी आधार विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है।