प्रयागराज: प्रदेश के एक हजार सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के सैकड़ों शिक्षक 15 साल से बिना वेतन पढ़ा रहे हैं। ऐसे शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। संयुक्त शिक्षा निदेशक (म.शि.) गायत्री ने समस्त मंडलीय सहायक शिक्षक निदेशक (बेसिक) को पत्र जारी कर 2006 के अनुदानित 1000 जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को वेतन दिलवाने का निर्देश दिया है।
आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इन शिक्षकों की समस्या पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि सूची-1 में अंकित विवरणानुसार अपने मंडल से संबंधित सभी मामलों का अलग-अलग परीक्षण कर सभी के अभिलेखों और योग्यता का परीक्षण करके रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर निदेशालय में उपलब्ध कराएं।