जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. दिनेश शर्मा के आह्वान पर जिले भर के शिक्षकों ने पेशन बहाली के साथ साथ मृत शिक्षको के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा दिए जाने समेत 21 सूत्री मांग को लेकर बीआरसी केन्द्रों पर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दिया कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा।
सिरकोनी बीआरसी केन्द्र पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविन्द शुक्ल के नेतृत्व में धरना देते हुए प्रदर्शन किया गया। कहा कि शिक्षको की मांग अगर नही मानी गई तो यह आंदोलन जनपद से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक चलेगा ।
करंजाकला बीआरसी परिसर में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। ब्लाक अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में धरना 5 घंटे तक चला। जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि सरकार शिक्षकों के गोपनीय आख्या प्रविष्ट की शासनादेश तथा शिक्षा सेवा अधिकरण बिल 2021 को शिक्षक हित में तत्काल वापस लेना चाहिए। इस मौके पर लालसाहब , शैलेंद्र पाल, राजेश गौतम, नितेश यादव, रामसिंह, मो. हाशिम ,सुनील गौतम, लालसाहब यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष संदीप यादव व अनुदेशक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विपिन यादव ,अनिल यादव मौजूद रहे । संचालन श्रीप्रकाश पाल ने किया।
हिंस बदलापुर के अनुसार क्षेत्र के शिक्षकों ने बीआरसी परिसर स्थित शिक्षक सभागार में प्रदर्शन के बाद पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी इक्कीस सूत्री मांगों का ज्ञापन रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजा। शिक्षक नेता अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जायेगी तब तक शिक्षक प्रदेश सरकार के विरुद्ध अन्तिम दम तक हुंकार भरते रहेंगे। रसोईंयां संघ की अध्यक्ष गुड्डी शुक्ला के अलावा उमेश चतुर्वेदी, नमिता मिश्र, अनिल सिंह, अरविंद यादव, उमेश दुबे डा. विश्वनाथ सिंह, डा. यामिनी उपस्थित रही।
हिंस गौराबादशाहपुर के अनुसार धर्मापुर बीआरसी पर ब्लाक के शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। शिक्षामित्र भी शामिल रहे। ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा, उपार्जित अवकाश, शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सौम्या श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र यादव, विक्रम प्रकाश यादव, अखिलेशचंद्र यादव, धीरेंद्र प्रताप पाल, विजय सिंह, श्याम बहादुर यादव, अजीत मिश्र, हरेंद्र कुमार, शिक्षामित्र संघ के ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास व अन्य शिक्षामित्र मौजूद रहे।
हिंस सिकरारा के अनुसार शिक्षको ने सिकरारा बीआरसी पर एक दिवसीय धरना संघ के ब्लाक संयोजक विमल यादव की देखरेख में आयोजित किया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष देशबन्धु यादव ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन चलता रहेगा। इस मौके पर धीरेंद्र यादव,डा.संजय कुमार रजक, रिजवान उल सिद्दिकी, सन्तोष कन्नौजिया, विनोद पाल,त्रिभुवन यादव,सुरेन्द्र प्रजापति,शेखर यादव, शैलेन्द्र, रामचंद्र मौजूद रहे।
हिंस खुटहन के अनुसार बीआरसी प्रांगण में मंगलवार को शिक्षको व अन्य मानदेय कर्मियो ने एक बैनर तले धरना- प्रदर्शन किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा की जब तक प्रदेश सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती है। तब तक सरकार के बिरुद्ध हम सभी शिक्षक व अन्य संघ से जुड़े लोग अंतिम दम तक अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मौके पर डा. बीरेंद्र यादव, सुबाष चन्द्र उपाध्याय, सुशील यादव ,अरविन्द यादव, आलोक यादव, श्यामलकांत यादव, रविन्द्र मौजूद रहे।
हिंस सतहरिया के अनुसार बीआरसी मुंगराबादशाहपुर पर धरना दिया गया। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र यादव व संचालन राजेश प्रचेता ने किया। जिला प्रतिनिधि के रूप में जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार दूबे उपस्थित रहे। इस मौके पर राकेश दुबे, डा. रविकांत पाण्डेय, प्रेमप्रकाश, सुरेंन्द्र सरोज, शैलेश सरोज, सूर्यनाथ यादव, टीएन यादव, गोरख नाथ, विनोद यादव, सूर्य प्रताप यादव, किरन मिश्रा, रेखा पटेल मौजूद रहे।
हिंस रामनगर के अनुसार ब्लाक संयोजक डा. अरुण सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। संचालन विनोद सिंह ने किया। इस मौके पर राजेश बहादुर सिंह, संतोष कुमार सिंह, डा. राजेश पांडे, डॉ. कमलेश यादव, विष्णु तिवारी उपस्थित रहे।
शिक्षको ने आवाज बुलंद की
नौपेड़वा। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष लालसाहब सिंह की मौजूदगी में शिक्षको ने धरना दिया। इन लोगों भी वही 21 सूत्री मांग थी। जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष लालसाहब यादव ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता श्यामलाल मौर्य व संचालन मनोज कुमार उपाध्याय ने किया। इस दौरान शिक्षक विजय कुमार, दीनानाथ यादव, आंगनवाड़ी संघ जिलाध्यक्ष सुनीता यादव, श्रीप्रकाश यादव, शशिबदन उपाध्याय, जयप्रकाश पाण्डेय, दिनेश यादव, अतुल प्रकाश, कुर्बान अली मौजूद रहे।
मृतक के परिजनों को मिले एक करोड़
खेतासराय। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी एवं पंचायत चुनाव के दौरान मृत शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए। इस मौके पर दयाशंकर, वीरेंद्र कुमार, सैय्यद मुस्तफा, अशोक मौर्य, कृष्णा मुरारी मौर्य, डा.अरविंद प्रकाश, लोकेश मौर्य, पंकज सिंह, जितेंद्र कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, सुबाष यादव उपस्थित रहे।
ये है शिक्षक व शिक्षामित्रों की मांग
पुरानी पेंशन बहाल करो, कैश लेस चिकित्सा , छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर , बिजली , पंखा , पीने का शुद्ध पानी एवं विद्यालय की चाहर दीवारी, प्रत्येक कक्षा पर अध्यापक , प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक , लिपिक , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं चौकीदार दो की नियक्ति की जाय। रसोईयों को स्थाई व प्रतिमाह रुपये 10,000 मानदेय दिया जाय। वार्षिक प्रविष्टि का शासनादेश वापस लो। उप्र. शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 वापस लो। मृतक शिक्षकों के परिवारों को ग्रेच्युटी का भुगतान करो। मृतक शिक्षकों के आश्रितों को टीईटी से मुक्ति दो। मृत शिक्षा मित्र,अनुदेशक एवं विशेष शिक्षक के आश्रित को नौकरी दे।