लखीमपुर-खीरी : गुरुवार को डीआईओएस ओम प्रकाश त्रिपाठी ने तीन माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित छह शिक्षक और कार्य में रुचि न लेने वाले तीन शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
डीआईओएस ने राजकीय बालिका इन्टर कालेज लखीमपुर, राजकीय हाईस्कूल हिंडोलना, राजकीय हाईस्कूल भीखमपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीआईओएस ने अपने दायित्वों का निर्वहन न करने, विद्यालय में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, शिक्षण कार्य नहीं करने, गुणवत्ता का स्तर संतोषजनक न मिलने पर नौ शिक्षको को कारण बताओ नोटिस कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही एक दिन का वेतन भी रोका गया है।