प्रयागराज: सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, ऑनलाइन स्थानान्तरण प्रक्रिया की कमियों को दूर करने, कैशलेस चिकित्सा और सामूहिक बीमा कटौती शुरू कराने आदि मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लेखा परिसर में धरना दिया। वित्त एवं लेखाधिकारी पायल सिंह के माध्यम से उपमुख्यमंत्री को 12 सूत्रीय मांगपत्र भेजा।
संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कहा कि सरकार शिक्षकों को कुछ देने की बजाय पहले से मिली सुविधाओं को भी छीन रही है। पहले देशभर के शिक्षकों और कर्मचारियों की पेंशन छीन ली गई, इसके बाद वित्तविहीन शिक्षकों को मिला हुआ मानदेय छीन लिया गया।
शिक्षकों के प्रति श्रमिक भाव रखने के कारण ही विद्यालयों की समय अवधि 8:30 घंटे करने का अव्यवहारिक आदेश जारी किया। समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे। जिला मंत्री डॉ. देवी शरण त्रिपाठी ने कहा कि 24 अक्टूबर को पीसीएस तथा वन संरक्षक की प्रारंभिक परीक्षा के लिए बालिका विद्यालयों को केंद्र बनाया जा रहा है, जबकि इसी दिन महिलाओं का करवा चौथ का व्रत है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार शुक्ल व संचालन इमरान खान ने किया। इसलिए जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध है कि बालिका विद्यालयों को केंद्र न बनाया जाए। डॉ. अरुण कुमार चौबे, डॉ. आद्या प्रसाद मिश्र, महेंद्र जैन, डॉ. आशुतोष मिश्र, विनोद सिंह, शशिकांत, राम सिंह आदि रहे।