वाराणसी। अरसे बाद खुले परिषदीय स्कूलों में गुरुवार को दूसरे दिन भी चहल-पहल रही। बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को बच्चों की उपस्थिति भी ज्यादा दिखी। शिक्षकों के साथ ही बच्चों को स्कूल पहुंचाने आए अभिभावक भी कोविड प्रोटोकॉल के प्रति सजग दिखे। स्कूल में भी थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजेशन के बाद बच्चों को प्रवेश दिया गया।
पांच महीने बाद बुधवार को बच्चों के पहुंचने पर जनपद के सभी स्कूलों में अलग-अलग तरीके से उनका स्वागत किया गया था। बुधवार के माहौल से बच्चे काफी उत्साहित थे और अगले दिन भी खुशी-खुशी स्कूल पहुंचे। तमाम स्कूलों में बिजली कटी होने से बच्चों को परेशानी हुई मगर शिक्षकों ने इसका भी हल निकाला और बरामदे में कक्षाएं चलाईं। मंडुवाडीह प्राथमिक स्कूल की प्रधानाचार्य सरिता राय ने बताया कि बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को उपस्थिति ज्यादा रही। छोटे बच्चों में कोरोना के प्रति ज्यादा सजगता देखी जा रही है। कक्षाओं में दूर-दूर बैठने के साथ ही लंच ब्रेक में भी वे एक-दूसरे को मास्क लगाने और हाथ धोने की नसीहतें देते नजर आए।