प्रयागराज: प्रतियोगी छात्रों ने शिक्षक भर्ती का नया विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया। टीजीटी-पीजीटी 2021 का परिणाम जारी करने, समान वेतनमान पर चयनित अभ्यर्थियों से एनओसी की बाध्यता तय करने, तदर्थ शिक्षकों के रिक्त पदों को अंतिम परिणाम के साथ प्रकाशित करने, टीजीटी कला एवं सामाजिक विज्ञान का विद्यालय आवंटन एवं पैनल इसी सप्ताह जारी करने की मांग की।
टीजीटी 2016 जीव विज्ञान का परिणाम घोषित कर साक्षात्कार शुरू करने, पूर्व में चयनित 241 शिक्षकों का समायोजन करने, 2013 के प्रधानाचार्य पदों का इंटरव्यू शुरू करने की भी मांग की। चयन बोर्ड के उपसचिव नवल किशोर ने अभ्यर्थियों की मांगें अध्यक्ष तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान का कहना था कि नए विज्ञापन पर अति शीघ्र कार्य आरंभ हो और नवंबर में इसे जारी किया जाए ताकि बेरोजगारों को नौकरी मिल सके। प्रदर्शन करने वालों में कृपाशंकर निरंकारी, विनोद यादव, विनय सिंह,सिद्धू, नीतू गुप्ता, शालिनी, राजेश, रमेश कुमार आदि रहे।
12 सूत्रीय मांगों पर डिप्टी सचिव ने बताया कि –
1- चयन बोर्ड नये विज्ञापन के लिए 15 से 20 दिनों में पोर्टल खोलकर जिला विद्यालय निरीक्षकों से अधियाचन मांगने जा रहा है तथा नया विज्ञापन नवंबर माह के अंत तक या अधिसूचना लगने से पूर्व जारी कर दी जाएगी l
2- ज्ञापन के दूसरे बिंदु पर उन्होंने बताया कि यह नीतिगत फैसला है इस पर चयन बोर्ड की मीटिंग में फैसला लिया जाएगा l
3- ज्ञापन के तीसरे बिंदु पर उन्होंने बताया कि पहले प्रवक्ता 2021 का परिणाम 1 सप्ताह के अंदर जारी किया जाएगा तथा 10 दिनों का समय देते हुए साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी एवं टीजीटी का परिणाम अक्टूबर माह में जारी किया जाएगा तथा समान वेतनमान पर चयनित अभ्यर्थियों से (NOC) की बाध्यता तय की जाएगी l
4- चौथे बिंदु पर उन्होंने बताया कि विज्ञापन वर्ष 2021 की प्रतीक्षा सूची 25% तक जारी की जाएगी l
5- ज्ञापन के पांचवे बिंदु पर उनका कहना था कि तदर्थ शिक्षकों के रिक्त पदों को अंतिम परिणाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा l यह पद लगभग सभी विषयों के मिलाकर 1300 हो सकते हैंl
6- ज्ञापन के छठवे बिंदु पर उनका कहना था कि टीजीटी कला एवं टीजीटी सामाजिक विज्ञान का विद्यालय आवंटन एवं पैनल इसी सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा l
7- ज्ञापन के सातवें बिंदु पर उनका कहना था कि प्रवक्ता कला 2016 के अंतिम परिणाम विज्ञापन एवं चयन बोर्ड के नियमावली में अलग-अलग अहर्ता होने के कारण रुका हुआ है इसमें थोड़ा समय लगेगा l
8- ज्ञापन के आठवें बिंदु पर उन्होंने बताया कि चयन बोर्ड यह प्रयास कर रहा है कि वर्ष 2016 जीव विज्ञान के परिणाम को घोषित कर साक्षात्कार शुरू किया जाए l विज्ञापन वर्ष 2011 जीव विज्ञान के लिखित परिणाम में थोड़ा समय लगेगा l
9- ज्ञापन के नौवें बिंदु पर उन्होंने बताया कि इस मामले में एक शासनादेश आया था,जिसको चयन बोर्ड द्वारा वापस शासन को भेज दिया गया है l अगर शासन से वापस फिर वही निर्देश आएगा तो बोर्ड की मीटिंग में तय किया जाएगा l
10- ज्ञापन के दसवें बिंदु पर उनका कहना था कि 241 लोगों का समायोजन बचा है जिनके लिए विद्यालय मांगा जा रहा है उनका समायोजन अति शीघ्र किया जाएगा l
11- ज्ञापन के 11 में बिंदु पर उनका कहना था कि 20
12- ज्ञापन के 12 वे बिंदु पर उनका कहना था कि अशासकीय विद्यालयों में कंप्यूटर विषय के पद अभी सृजित नहीं हैl अगर सृजित होता है तो उनका अधियाचन मंगा कर, विज्ञापन निकाला जाएगा l
उपरोक्त वार्ता के बाद प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान का कहना था कि चयन बोर्ड को नए विज्ञापन पर अति शीघ्र कार्य आरंभ करना चाहिए और नवंबर माह में इसको जारी कर देना चाहिए ताकि नये बेरोजगारों को नौकरी मिल सके l प्रदर्शन करने वालों में आशुतोष प्रजापति, राजीव सिंह, शाहिद अली, जे पी यादव, सुगन सरोज,राजेश, रमेश कुमार, संतोष सिंह, वैभव कुमार, सुशील सिंह,सुशील चौरसिया,उमाशंकर कुशवाहा, नागेश मौर्य, जीतन राम, परमानंद उपाध्याय, सतीश पांडे, गिरिराज सिंह, वैभव गुप्ता इत्यादि मौजूद थे l
विक्की खान अध्यक्ष, प्रतियोगी मोर्चा