डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) 2021 सत्र में प्रवेश के लिए 1.95 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने आवेदन के लिए पंजीकरण की तिथि 30 अगस्त तक बढ़ाई थी।
अंतिम तिथि तक 195947 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराते हुए फीस जमा की है। इनमें से 195343 ने अंतिम रूप से आवेदन कर दिया है। इसके बावजूद सरकारी और निजी कॉलेजों में डीएलएड की 243200 सीटों के सापेक्ष आवेदन नहीं मिल सके हैं। सूत्रों के अनुसार आवेदन तिथि एक बार फिर बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
कम आवेदन होने से सबसे अधिक परेशान निजी डीएलएड कॉलेजों के प्रबंधक हैं। पिछले साल सत्र शून्य होने के कारण कमाई नहीं हुई और इस साल संख्या कम होने के कारण कमाई न होने की आशंका बन रही है।