लखनऊ: शासन ने विधानसभा चुनाव से पहले एक ही जिलों में तीन साल से जमे करीब 400 से अधिक आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के पास जिलों में तैनात आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादले के लिए रविवार का दिन आखिरी है। शासन 1 नवंबर के बाद आयोग की अनुमति के बाद ही जिले के अफसरों के तबादले कर पाएगा। जिन अफसरों के पहले तबादले हुए हैं उन्हें रविवार की शाम तक हरहाल में ज्वाइन करना होगा।
यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसका प्रकाश 1 नवंबर को होगा और 30 नवंबर तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी। इसलिए जिलों में तैनात अफसरों को हटाया नहीं जाएगा और हटाने की जरूरत होगी तो आयोग से अनुमति लेने के बाद ही हटाया जाएगा।
विधानसभा चुनाव से पहले एक ही जिले में तीन साल से जमे अफसरों को हटाया जाना जरूरी था। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इसके आधार पर पिछले एक हफ्तों में आईएएस व पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले किए हैं। इसमें 16 से अधिक जिलों में नए डीएम भेजे गए हैं। सर्वाधिक पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।
शासन व निदेशालय के होंगे तबादले
शासन, निदेशालय और विकास प्राधिकरणों में तैनात अफसरों के तबादले किए जा सकेंगे। बताया जा रहा है कि शासन स्तर के अधिकारियों के कुछ अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे। एक अधिक विभागों वालों अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव वाले अफसरों के दायित्वों में फेरबदल होगा। कुछ अधिकारियों के पास अधिक विभाग होने की वजह से काम प्रभावित हो रहा है।