अंबेडकर विश्वविद्यालय: आज जारी होगी सीसीए व स्पोर्ट्स ट्रायल की मेरिट सूची, सर्टिफिकेट के आधार पर मिलेगा दाखिला
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, 26 अक्तूबर तक सीसीए व स्पोर्ट्स ट्रालय के आवेदन के लिए आखिरी था। कोरोना के कारण छात्रों को उनके अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तर, जोनल स्तर व स्कूल स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर दाखिला दिया जाएगा।
अंबेडकर विश्वविद्यालय जारी करेगा सीसीए व स्पोर्ट्स ट्रायल की मेरिट सूची
अंबेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार को को-करिकुलर एक्टिविटिज (सीसीए) व स्पोर्ट्स ट्रायल की मेरिट लिस्ट जारी होगी। हालांकि, कोरोना को देखते हुए यह सूची सिर्फ सर्टिफिकेट के आधार पर ही जारी की जाएगी, जिसके लिए आरक्षित सीटों पर दाखिला मिल सकेगा। वहीं, 28 अक्तूबर को चौथी कटऑफ जारी होगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, 26 अक्तूबर तक सीसीए व स्पोर्ट्स ट्रालय के आवेदन के लिए आखिरी था। कोरोना के कारण छात्रों को उनके अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तर, जोनल स्तर व स्कूल स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर दाखिला दिया जाएगा। अभी तक तीन तीन कटऑफ के लिए दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
बाहरी सीटों को भरने के लिए शुरू हो सकती है दाखिला प्रक्रिया
विश्वविद्यालय में इस सत्र में बाहरी छात्रों के लिए आरक्षित सीटों के खाली रहने पर दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। दरअसल, विश्वविद्यालय में 85 फीसदी सीटें दिल्ली के छात्रों व 15 फीसदी सीटें दिल्ली के बाहरी छात्रों के लिए आरक्षित हैं। इस सत्र में कई ऐसे कोर्स हैं जिनमें दाखिले के लिए सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों पर बाहरी छात्रों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। ऐसे में विश्वविद्यालय को उम्मीद है कि दोबारा से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर कोर्स में सीटें भर सकती हैं। खाली सीटों में सामान्य से लेकर आरक्षित श्रेणी तक शामिल हैं।
114