इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए 28 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पीएचडी अनिवार्य किया गया था। लेकिन यूजीसी के निर्देश के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में पीएचडी की छूट दे दी गई है। अब नेट पास नॉन पीएचडी अभ्यर्थी पर असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर से बढ़ा कर 6 नवंबर कर दी गई है। इविवि के शिक्षक भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर के 356 पद हैं।
98