बलिया: परिषदीय स्कूलों में कार्यरत रसोइयों को दीपावली के पहले मानदेय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। इसके लिए शासन ने बीते 28 अक्तूबर को तीन करोड़ 13 लाख 90 हजार दो सौ रुपये की धनराशि बेसिक शिक्षा विभाग को मुहैया कराई है। इससे रसोइयों को तत्कालिक तौर पर तीन महीने का मानदेय उनके खाते में भेजा जाएगा।
शासन द्वारा धन आहरित होने की जानकारी होने के बाद रसोइया संघ ने फिलहाल अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। जिले के 17 ब्लॉकों के कुल 2250 परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मध्याहन भोजन बनाने के लिए 6684 रसोइयों की तैनाती है। इन स्कूलों में करीब तीन लाख बच्चे पढ़ाई करते हैं। रसोइया संघ की जिला अध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा कि बीते जनवरी से रसोइयों का मानदेय नहीं मिला है। मानदेय न मिलने से घर में फाकाकशी की नौबत आ गई है। ऊपर से त्यौहारों का मौसम समस्या को और गंभीर बनाए हुए है। बताया कि बीते 27 अक्तूबर को मानदेय के लिए आंदोलन का आगाज किया गया था।