सेवापुरी ( वाराणसी ): प्राथमिक विद्यालय चौखंडी में सहायक अध्यापक ज्योति देवी को कुछ लोगों ने मारपीट घायल कर दिया। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने गांव के संजय पांडे, गोविंद पांडे, संत पांडे, विनय पांडे सहित एक अज्ञात पर मारपीट सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। हरसोस गांव में शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। सुंदर चौहान का आरोप है कि पड़ोस की मंजू, सावित्री, इनरा, संतोषी मां ने पत्नी अनीता को मारपीट घायल कर दिया ।
102