औरैया। बेसिक शिक्षा विभाग के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की तर्ज पर अब माध्यमिक स्तर के राजकीय विद्यालयों में भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी।
अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को अब इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जिले में 15 राजकीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें पांच इंटर कॉलेज और दस राजकीय हाईस्कूल हैं। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक डॉ.अंजना गोयल का आदेश पत्र सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को मिल चुका है। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि पत्र में उन राजकीय विद्यालयों की सूची मांगी गई है, जो अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक या उच्च प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में अथवा उसके पास संचालित होते हैं।
ऐसे विद्यालयों को चिह्नित कर उनमें कार्यरत शैक्षणिक स्टाफ की सूची मांगी गई है। इसके अलावा जिले के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की उपलब्धता की भी जानकारी ली जा रही है। सूचनाएं एकत्र कर माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक को ई-मेल से उपलब्ध कराया जाना है। राजकीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम के विभाग के प्रस्ताव पर शिक्षकों, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब प्रवेश के लिए भटकना नहीं पड़ेगा