लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लोअर सबआर्डिनेट की परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 85.54 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। यह जानकारी एडीएम आपूर्ति व परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. आरडी पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि राजधानी में परीक्षा के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और 15335 अभ्यर्थी इसमें पंजीकृत थे। दो पालियों में हुई परीक्षा में कुल 13118 परीक्षार्थी शामिल हुए और 2217 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
169
previous post