गाजीपुर। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में अब आरोग्य वाटिका बनेगी। इस वाटिका में औषधीय पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। इन पेड़-पौधों के औषधीय गुणों से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा। जिले के सभी राजकीय, एडेड और नान एडेड विद्यालयों में यह आरोग्य वाटिका होगी। इस संबध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय का निर्देश पत्र सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्राप्त हो चुका है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओमप्रकाश राय ने बताया कि निर्देश पत्र के मुताबिक आरोग्य वाटिका की देखरेख के लिए विद्यालय के एक शिक्षक को नामित किया जाएगा। विद्यालयों में औषधीय पेड़-पौधों के रोपण के लिए प्रधानाचार्यों को निर्देश भेज दिए गए हैं। प्रधानाचार्यों की तरफ से इसका क्रियान्वयन कराया जाना शुरू कर दिया गया है। विद्यालय परिसर में आरोग्य वाटिका के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। उस वाटिका में हल्दी, चंदन, मीठी नीम, गिलोय, सर्पगंधा, ब्राम्ही, सहजन, चाय, करंज, आंवला, अमरूद एवं तुलसी के पेड़ एवं पौधे लगाए जाएंगे। इन पेड़-पौधों से आरोग्य वाटिका को सजाया जाएगा। बताया कि छात्र-छात्राओं को इन औषधीय पेड़-पौधों को अपने-अपने घरों में लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।