फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में मानदेय के आधार पर तैनात रसोइया, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का पंजीकरण होगा। शासन के एक निर्णय के अनुसार असंगठित क्षेत्रों में काम करने वालों की तरह इनका पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए ई-श्रम पोर्टल को अपडेट किया गया है।
जिले में तैनाती पाए सभी का पंजीकरण 21 दिसंबर तक पूरा किए जाने का आदेश दिया गया है। इन कर्मचारियों को इपीएफ आदि का लाभ दिया जाना है। जानकारों की मानें तो ई-पोर्टल में पंजीकरण के बाद शासन से प्रदत्त सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि पंजीकरण कराए जाने के निर्देश मिले हैं। क्या क्या लाभ मिलेगा इसकी विस्तृत जानकारी बाद में बताई जाएगी।