प्रयागराज। कम्पोजिट विद्यालय अकोढ़ा कौंधियारा के सहायक अध्यापक कमल कुमार सिंह को मिड-डे-मील रजिस्टर की प्रविष्टियां अधूरा छोड़ने समेत अन्य आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने शुक्रवार को आदेश जारी किया। निलंबित शिक्षक को स्कूल का चार्ज प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुषमा कुमारी को हस्तगत न करने, सुषमा कुमारी के विद्यालय का प्रभार ग्रहण करने के बावजूद खेल सामग्री को नियम विरुद्ध ढंग से खुद क्रय करने, स्कूल के कार्यों में असहयोग एवं अनुशासन को भंग करने, स्कूली अभिलेखों से छेड़छाड़ करने का भी दोषी पाया गया है। इस प्रकरण की जांच बहरिया के खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य को दी गई है।
95