PET Score Card 2021 : यूपीएसएसएससी पीईटी स्कोर कार्ड में अभ्यर्थियों के व्यक्तगत विवरण के साथ ही परीक्षा में उनके वास्तविक स्कोर, नार्मलाइज्ड स्कोर व परसेंटाइल को दर्शाया गया है। अभ्यर्थी का वास्तविक स्कोर उसके द्वारा परीक्षा में दिए गए सही व गलत उत्तरों के आधार पर निकाला गया है। नार्मलाइज्ड स्कोर एक से अधिक पाली वाली परीक्षाओं में विभिन्न पालियों में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों के तुलनात्मक रूप से एक समान स्तर पर लाने के लिए आयोग द्वारा अनुमोदित गणितीय फार्मूले के आधार पर तय किया गया है।
ऐसे पता लगाएं मेरिट
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के परीक्षा परिणाम यानी स्कोर कार्ड में अभ्यर्थी का परसेंटाइल स्कोर भी दिया गया है। यह स्कोर यह दर्शाता है कि परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले कितने प्रतिशत अभ्यर्थी मेरिट क्रम में उस अभ्यर्थी से नीचे है। उदाहरण के लिए यदि किसी अभ्यर्थी का परसेंटाइल स्कोर 90 है तो उसका मतलब यह है कि परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले 90 प्रतिशत अभ्यर्थी मेरिट सूची में उससे नीचे हैं। वह अभ्यर्थी मेरिट सूची में सर्वोच्च 10 प्रतिशत अभ्यर्थियों में शामिल है।