UPSSSC PET Result 2021 Score Card : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पीईटी परीक्षा परिणाम को पूरी तरह पारदर्शी और शुचितापूर्ण बनाने के लिए एक नई पहल करते हुए पीईटी अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में क्यूआर कोड डाला गया है। इसका मकसद परीक्षा परिणामों में असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या स्कोर कार्ड में छेडछाड़ कर फर्जी स्कोर कार्ड बनाने की संभावना पूरी तरह से समाप्त हो जाए। इस क्यूआर कोड का स्कैन करके किसी भी स्कोर कार्ड की प्रमाणिकता की पुष्टि की जा सकती है व अभ्यर्थी के व्यक्तिगत विवरण सहित उसके प्राप्तांकों यानी स्कोर को देखा जा सकता है।
पहली बार हुई यूपीएसएसएसईसी पीईटी के लिए 2072903 युवाओं ने पंजीकरण कराया था और 1799052 शामिल हुए। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। आयोग अब जल्द ही 22794 पदों पर भर्तियां शुरू करेगा।
इन पदों पर अब शुरू होगी भर्तियां
– लेखपाल 7882
– स्वास्थ्य कार्यकर्ता 9212
– कृषि प्राविधिक गन्ना पर्यवेक्षक 2500
– कनिष्ठ सहायक व आशुलिपिक 2000
– प्रयोगशाला प्राविधिक, एक्स-रे 1200
– परीक्षा में शामिल हुए 1799052 परीक्षार्थी
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ही भविष्य में निकलने वाली ग्रुप सी लेवल की भर्तियों की परीक्षाओं की मेंस परीक्षा में बैठने योग्य होंगे। कुछ ऐसे उम्मीदवार भी है, जिनके रिजल्ट आयोग ने रद्द कर दिए हैं। आयोग ने रिजल्ट के नोटिस में कहा है कि जिन उम्मीदवारों की ओर से अपनी ओएमआर शीट में प्रश्नपुस्तिका बुकलेट की सीरीज अंकित ही नहीं की गई या एक से अधिक सीरीज अंकित कर दी गई है, इस प्रकार के सभी उम्मीदवारों का आवेदन रद्द करते हुए स्कोर कार्ड पर निरस्त/कैंसल कर दिए गए हैं।
जिन उम्मीदवारों का परिणाम आयोग स्तर पर जांच के अधीन है, ऐसे उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड में जांच के अधीन लिखा गया है। जांच के बाद इनके संबंध में निर्णय लिया जाएगा। जो उम्मीदवार परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाए गए, उन्हें अनुचित साधन अंकित करते हुए उनकी उम्मीदवारी निरस्त की गई है। आयोग ऐसे उम्मीदवारों पर आगे की कार्रवाई करेगा।