उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शुक्रवार रात पीजीटी-2021 परीक्षा के और तीन विषयों हिंदी, समाजशास्त्र और नागरिक शास्त्र का भी अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। इस तरह से 671 अभ्यर्थियों को दीवाली से पहले नौकरी का तोहफा मिला है। इससे पहले 17 विषयों में 1650 अभ्यर्थियों को प्रवक्ता पद की नौकरी मिल चुकी है। इस तरह से कुल 2323 अभ्यर्थियों को प्रवक्ता की नौकरी मिल चुकी है। अब सिर्फ तीन विषयों का परिणाम जारी होना बाकी है। उम्मीद है कि 31 अक्तूबर के पहले चयन बोर्ड शेष तीन विषयों का भी अंतिम परिणाम जारी कर देगा।
चयन बोर्ड की ओर से पीजीटी-2021 के लिए 23 विषयों की लिखित परीक्षा 17 व 18 अगस्त को हुई थी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू पांच अक्तूबर से शुरू है। चयन बोर्ड ने बुधवार रात 23 विषयों में से 10 विषयों जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, कला, तर्कशास्त्र, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत गायन और संगीत वादन का अंतिम परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया । जिसमें 684 अभ्यर्थियों को प्रवक्ता के पद के लिए सफल घोषित किया गया है। गुरुवार रात सात विषयों रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, भूगोल, कृषि, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत और वाणिज्य विषय का परिणाम जारी किया था।
इसमें 966 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। शुक्रवार रात चयन बोर्ड हिंदी, नागरिक शास्त्र, समाजशास्त्र का भी अंतिम परिणाम जारी कर दिया। इसमें कुल 671 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए है। हिंदी में 410, नागरिक शास्त्र में 183 और समाज शास्त्र 78 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। चयनित अभ्यर्थी संस्था की अधिमानता भरने का लिंक चयन बोर्ड की वेबसाइट पर दिया गया। अभ्यर्थी 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन संस्था की अधिमानता भर सकते हैं।