राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने काबीना मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती से शिकायत कर की थी कार्रवाई की मांग
प्रतापगढ़। बीईओ बाबागंज कोमल यादव का तबादला अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप के आदेश पर तत्काल प्रभाव से गोंडा जिले के लिए किया गया है।
बुधवार को जारी आदेश पर बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी को गुरुवार को गोंडों के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। बीएसए ने बताया कि बीईओ का प्रशासनिक तबादला हुआ है। उन्हें कार्यमुक्त करने के बाद किसी नए अधिकारी की तैनाती नहीं की गई है। यह भी बताया कि शुक्रवार को बाबागंज में नए खंड शिक्षा अधिकारी को तैनात कर दिया जाएगा।
बता दें कि बाबागंज के शिक्षक सुरेंद्र पांडेय को मानसिक बीमार व नौकरी के अयोग्य होने की रिपोर्ट बीईओ कोमल यादव ने पखवारेभर पहले बीएसए को भेजी थी। इसे लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने काबीना मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। उनके तबादले पर राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के पदाधिकारियों ने खुशी जताई है।