शिवली। तीन गांवों से 23 बच्चों को लेकर मैथा के एक निजी स्कूल जा रही वैन बुधवार सुबह लालपुर शिवराजपुर गांव में बंबे के दूसरी तरफ पानी भरे खड्ड में पलट गई। जानकारी पर राहगीरों ने वैन के दरवाजे व शीशे तोड़कर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया
गनीमत रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं लगी। हादसे के बाद चालक दूसरे वाहन से बच्चों को घर छोड़ आया। लोगों ने बताया कि चालक तेज गति से वैन चला रहा था। पुलिस क्षतिग्रस्त वैन को मैथा चौकी ले गई।
मैथा में संचालित एक निजी स्कूल के बच्चों को संग्रामपुर निवासी शिवम सिंह अपनी वैन से स्कूल छोड़ने जाता है। बुधवार को वह वैन से हरिकिशनपुर, संग्रामपुर व नौगांव से 23 बच्चों को स्कूल ले जा रहा था।
सुबह करीब 7:30 बजे लालपुर शिवराजपुर गांव के बंबे के समीप तेज रफ्तार वैन सड़क किनारे पानी भरे खड्ड में पटल गई। इस पर बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। वहां से निकल रहे प्रवीण सिंह, भारत सिंह चंदेल, विशाल अग्निहोत्री, शोभित सिंह, मन्नू चंदेल दौड़कर पहुंचे और वैन के शीशे व दरवाजे तोड़कर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस बीच चालक अन्य वाहन पर बच्चों को बैठाकर घर ले गया। इधर बच्चों से भरी वैन पानी भरे खड्ड में गिरने की खबर पाकर सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और क्षतिग्रस्त वैन ग्रामीणों की मदद से पानी से निकाल कर मैथा चौकी ले गई।
शिक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई है। मैथा चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि बच्चे सुरक्षित हैं। वैन चौकी में खड़ी कराई गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।