नौगढ़ ( चंदौली )। विकासखंड के हनुमानपुर प्राथमिक विद्यालय का शौचालय जर्जर हो चुका है। इससे बच्चों को बैग के साथ घर से शौच के लिए डब्बा ले जाना पड़ता है। अमर उजाला ने 27 अक्टूबर के अंक में इस खबर हो प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसको संज्ञान में लेकर शनिवार को एसडीएम विद्यालय पहुंचे और ग्राम प्रधान को 15 दिन के अंदर हर हाल में शौचालय का निर्माण कराने का आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पढ़ाया भी।
विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय हनुमानपुर में बना शौचालय पिछले दो सालों से पूरी तरह से ध्वस्त होकर पड़ा है। उसका दरवाजा और दीवारें जर्जर हो गई हैं। ऐसे में बच्चों को शौचालय और लघुशंका के लिए स्कूल के बाहर नाले के किनारे और धान के खेतों में जाना पड़ता है। बच्चे शौच के लिए घर से डब्बा लेकर जाते हैं। शौच के दौरान खेत में कई बार बच्चे गिर भी जाते हैं। प्रधानाध्यापक रंजीत राम के अनुसार उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ और संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र देकर कई बार विद्यालय में शौचालय का मरम्मत कराने की मांग की पर अभी तक कुछ नहीं हुआ। अमर उजाला में 27 अक्टूबर के अंक में ‘बैग के साथ शौच के लिए डब्बा लेकर स्कूल जाते हैं बच्चे’ शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी। जिसको संज्ञान लेकर शनिवार को एसडीएम डॉ. अतुल कुमार विद्यालय पहुंचे और निरीक्षण किया। शौचालय की स्थिति देखकर उन्होंने ग्राम प्रधान पप्पू गोंड को मोबाइल पर 15 दिन के अंदर शौचालय निर्माण कराने का आदेश दिया। एसडीएम ने एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र को भी विद्यालय का कायाकल्प करने को कहा है। इस दौरान एसडीएम ने कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को अलग- अलग विषय पढ़ाए। शिक्षकों से पढ़ाने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा करते हुए शिक्षण के लिए प्रेरित किया।