संतकबीरनगर।
शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत राय के नेतृत्व में सोमवार को जिले के शिक्षामित्र जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से मिले। डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर बचे हुए शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय पर तैनात किए जाने की मांग की। रणजीत राय ने कहा कि शिक्षामित्रों को अभी तक उनके मूल विद्यालय पर नहीं भेजा गया है, जिस कारण काफी समस्या हो रही है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास खण्डों में तैनात शिक्षामित्र के मूल विद्यालय की वापसी अभी तक नहीं हुई है। इस संबंध में बार-बार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ। जबकि प्रदेश सरकार ने शासनादेश जारी कर शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय पर भेजने के लिए कहा था। सभी जनपदों के शिक्षामित्रों की मूल विद्यालय पर वापसी हो चुकी है। शिक्षामित्र अल्प मानदेय में लगभग 50 किमी दूर के विद्यालय पर शिक्षण कार्य कर रहे हैं, यह सम्भव नहीं है। ऐसे में तत्काल इस पर निर्णय लेते हुए सभी को उनके मूल विद्यालय पर भेजा जाए।