केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अगले महीने से आयोजित की जाने वाली जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया जाना है और इसके द्वारा कॉन्स्टेबल के कुल 25,271 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इस भर्ती के लिए 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे गए थे और अब पहले चरण की लिखित परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आयोजित की जानी है। इस बार की भर्ती के जरिए कुल 25,271 पदों पर भर्तियां तो की जानी है। लेकिन, अभ्यर्थियों को यह जानकर निराश होगी कि इस बार की भर्ती में पदों की संख्या पिछली कुछ भर्तियों की अपेक्षा काफी कम हो गई है।
GD कॉन्स्टेबल की वर्तमान भर्ती के जरिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में कॉन्स्टेबल के कुल 25,271 पदों को भरा जाना है। इस बार रिक्त पदों की संख्या घोषित करने के बाद अभ्यर्थियों में काफी निराशा देखी गई थी। इसके पीछे यह कारण है कि इस बार की GD कॉन्स्टेबल भर्ती में रिक्तियों की संख्या पिछली GD कॉन्स्टेबल भर्तियों की अपेक्षा काफी कम है। SSC ने इससे पहले 2018 और उससे पहले 2015 में GD कॉन्स्टेबल भर्ती आयोजित की थी और इन दोनों भर्तियों में रिक्त पदों की संख्या वर्तमान GD भर्ती की तुलना में दोगुनी से भी अधिक थी। SSC ने 2015 की GD भर्ती में 54,953 पदों पर रिक्तियां निकाली थी और पहले चरण की परीक्षा होने के बाद SSC ने पदों के संख्या में वृद्धि भी की थी, जिससे रिक्तियों की संख्या 60 हजार तक पहुँच गई थी। तो वहीं GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2015 के जरिये कुल 62390 पदों पर भर्तियां की गई थी।
क्या होगा कट ऑफ का गणित :
GD कॉन्स्टेबल की इस भर्ती में सीटों की संख्या पिछली भर्ती से कम हो गई है, लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या कम होने की उम्मीद नहीं है। इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की भर्ती में कट ऑफ स्कोर बाकी भर्तियों सें ऊपर रह सकता है। इस बार की GD भर्ती में ओवरऑल यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 80 से 85, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 75 से 80, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 65 से 70 और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 60 से 65 मार्क्स के बीच रह सकता है।
121