उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 2021-22 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट सत्र की परीक्षाओं के लिए अभी से तैयारियां कर रहा है। इन परीक्षाओं के लिए अब तक 51 लाख से अधिक छात्रों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। हालांकि यह संख्या अभी पिछली बोर्ड परीक्षार्थियों की तुलना में बेहद ही कम है। माना जा रहा है कि UPMSP ने इस वजह से बोर्ड परीक्षा में पंजीकरण करने और फीस भुगतान करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है और अब छात्र आठ नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऐसे में जो छात्र बोर्ड एग्जाम के लिए अभी तक अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं
कितने लाख प्राइवेट छात्रों के हुए हैं पंजीकरण
यूपी बोर्ड की 2021-22 की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार, इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 51.12 लाख छात्रों के आवेदन आए हैं। इनमें जहां हाईस्कूल के लिए 27.70 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है तो वहीं इंटर में 23.42 लाख विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसके अलावा 10वीं में लगभग 14 हजार और 12वीं में 1.14 लाख प्राइवेट छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किय़ा है।
कब होंगी परीक्षाएं
इस साल यूपी में विधानसभा चुनाव हैं जिस वजह से अनुमान है 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी माह में कराई जा सकती हैं। अनुमान है कि 8 नवंबर 2021 को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी डेटशीट जारी की जा सकती है। हालांकि अभी इस संबंध में यूपीएमएसपी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।