उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) के 9,534 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही परीक्षा आयोजित की जा सकती है। SI के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी समय पहले ही पूरी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती के लिए 1 अप्रैल से 15 जून के बीच आवेदन मांगे गए थे। आवेदन प्रक्रिया को पूरा हुए काफी समय बीत जाने के बाद अभ्यर्थी जल्द से जल्द परीक्षा करवाए जाने की मांग कर रहे हैं। UPPRPB द्वारा कुल 9534 पदों पर की जाने वाली भर्ती में से 9,27 पद सब इंस्पेक्टर के, 484 पद प्लाटून कमांडर के तथा 23 पद फायर ऑफिसर के हैं।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सही जवाब देने के बाद भी थोड़ा कम नंबर मिल सकता है। दरअसल UPPBPB द्वारा SI भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकशन में इस बात का उल्लेख है कि अगर यह परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में होगी, तो इसमें नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है इसलिए यह परीक्षा काफी शिफ्ट्स में आयोजित किये जाने की उम्मीद है। ऐसी स्थिति में यह संभव है कि आपने जितने प्रश्नों का सही जवाब दिया है, आपको उससे कम नंबर प्राप्त हो।
क्या है यह विशेष व्यवस्था :
अलग अलग शिफ्ट्स में आयोजित किए जाने वाले परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अक्सर यह शिकायत करते हैं कि उनके शिफ्ट्स में कठिन प्रश्न आए थे और दूसरे अभ्यर्थियों की शिफ्ट्स में आसान प्रश्न आए थे। ऐसी स्थिति में मार्क्स के असमान वितरण को रोकने के लिए परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाती है। इस व्यवस्था में एक फॉर्मूले के तहत जिस शिफ्ट में कठिन प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स दिया जाता है और जिस शिफ्ट में आसान प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों का कुछ मार्क्स काट लिया जाता है , ताकि सभी अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा में बराबर की प्रतिस्पर्धा हो।
99