उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का आखिरी मौका है। उत्तर प्रदेश पोस्ट सर्कल, लखनऊ ने पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और MTS (ग्रुप D) के कुल 46 पदों पर भर्तियां निकाली हैं और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर को समाप्त होने वाली है। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक स्पोर्ट्स कोटा के तहत होने वाली इस भर्ती के माध्यम से कुल 46 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इन पदों में पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट के 19 पद, पोस्टमैन के 12 पद, तथा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) ग्रुप D के 15 पद शामिल हैं। योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन फॉर्म 05 नवंबर तक नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं। पता : सहायक निदेशक (भर्ती) कार्यालय, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश सर्कल, लखनऊ-226001 इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यताएं :
पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, पोस्टमैन के पद पर 12वीं पास और दसवीं कक्षा तक हिंदी का अध्ययन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इन दोंनो पदों पर आवेदन करने के लिए बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। MTS के पोस्ट पर आवेदन करने के लिए हिंदी भाषा का अध्ययन करते हुए 10वीं पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी :
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा दिए होना है। ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रहीं हैं। इसलिए इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का स्पोर्ट्स में प्रदर्शन देखा जाएगा। खेलों में प्रदर्शन को किस तरह वरीयता दी जाएगी, इसकी पूरी जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
मिलेगी 50,000 से अधिक की सैलरी :
इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को काफी अच्छी सैलरी मिलेगी। पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों 25,500 से 81,000 रुपये तक कि सैलरी मिलेगी। वहीं, पोस्टमैन के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 21,700 से 69,100 रुपये तक की तथा MTS के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 18,000 से 56,900 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।
83