यूपी सबऑर्डिनट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने 24 अगस्त 2021 को आयोजित हुए प्राइमरी एलिजिबिल्टी टेस्ट (PET) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस पात्रता परीक्षा का परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं। साथ ही जारी किए गए स्कोर कार्ड को डाउनलोड करने के बाद प्रिन्ट भी कर सकते हैं। प्रतियोगी अभ्यर्थी जारी किए गए इस स्कोर कार्ड को भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं जिसकी मान्यता 1 वर्ष तक रहेगी। पीईटी के लिए जारी स्कोर कार्ड में अभ्यर्थियों के अंकों का विभाजन 3 तरह से किया गया है जिसमें उम्मीदवारों के वास्तविक अंक, नॉर्मलाइजेशन के बाद अभ्यर्थियों को मिलने वाले नंबर और पर्सेंटाइल अंक दर्शाए गए हैं। इन अंकों में पर्सेंटाइल अंक को सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रतियोगी अभ्यर्थियों के पर्सेंटाइल अंकों के आधार पर ही आगामी लेखपाल भर्ती में आवेदन करने का मानदंड तय होगा। इस प्रक्रिया के तहत भिन्न-भिन्न कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग पर्सेंटाइल अंक निर्धारित किए जा सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक आयोग की ओर से कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं साझा की गई है लेकिन अनुमान है कि जल्द ही विभाग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक जानकारी जारी की सकती है। पीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद अब जल्द से जल्द लेखपाल भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू होने की उम्मीद है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए नवंबर में आवेदन मांगे जा सकते हैं।
यूपी में होगी 30 हजार पदों पर भर्ती
पीईटी समूह ग के पदों पर आवेदन के लिए अनिवार्य है। यही वजह है कि इसका रिजल्ट जारी होने के बाद प्रदेश में समूह समेत कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। खबर है कि जल्द ही अलग-अलग विभागों समेत 30 हजार से अधिक पदों के लिए सरकारी नौकरी निकाली जाएगी।
104