सीडीओ के औचक निरीक्षण में मरौरी क्षेत्र के ललपुरिया साहबपुर गांव में स्थित सरकारी स्कूल में बड़ी अनिमिताएं पाई गई, जिस पर सीडीओ ने बीएएस को निर्देश देते हुए संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान स्कूल में बालिकाओं का शौचालय बंद पाया गया, स्कूल की टाइल्स टूटे मिली। बिटिया की बगिया का नामों निशान नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान मरौरी बीडीओ डा. बृजेश गौतम ने शिक्षकों से पहली शिक्षक महिला का नाम पूछा, पर कोई नहीं बता पाया। वहीं बच्चों से पीएम और सीएम का नाम पूछा जो नहीं बता पाए। शिक्षा की गुणवत्ता काफी खराब पाई गई। एक ही कक्षा में दो कक्षाओं के बच्चों को दो शिक्षक पढ़ाते मिले। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने स्टाफ से कई सवाल किए पर किसी भी सवाल का जवाब संतोषजनक न होने पर स्टाफ की फटकार लगाई।
एक दिन पहले बंद था स्कूल
बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान रजिस्टर चेक किए तो पता चला कि बुधवार को स्कूल बंद था। रजिस्टर पर किसी की उपस्थित नहीं पाई गई। जबकि बुधवार अवकाश नहीं था। इस पर सीडीओ ने बीएसस को निर्देश दिए किए संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
समय पर काम नहीं हुआ तो होगा निलंबित
सीडीओ और बीडीओ ने गांव में निर्माणधीन पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। पंचायत भवन का निर्माण बंद होने पर सीडीओ ने सचिव को फोन पर फटकार लगाते हुए समय कार्य कराने के निर्देश दिए।