प्रयागराज: डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन (डीएलएड) 2021 के दाखिले के दौरान निजी संस्थानों की खाली रह गई 132766 सीटों पर आठ नवंबर से सीधा प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश की प्रक्रिया 13 नवंबर तक चलेगी और संस्थानों को 15 नवंबर तक प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। निर्धारित समय पर सूचना अपलोड न करने पर प्रवेश मान्य नहीं होगा। प्रतिदिन प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर लॉक की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रवेश दिया जा चुका है, उन्हें दूसरे चरण में शामिल नहीं किया जाएगा।
97