लखनऊ :नवीन पेंशन बहाली, वित्तविहीन, कम्प्यूटर एवं व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा व समान कार्य के लिए समान वेतनमान, शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, विभिन्न भत्तों व उनकी कटौती की वापसी आदि मांगों को लेकर प्रदेश के शिक्षक 30 नवम्बर को शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हेम सिंह पुण्डीर की अध्यक्षता में धरना देंगे।यह जानकारी संगठन के प्रदेश मंत्री व प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षकों की मांगों से सम्बंधित 18 सूत्रीय मांगपत्र मुख्यमंत्री को भी भेजा गया था। इन मांगों की पूर्ति के लिए प्रदेश व्यापी संघर्ष के पहले चरण में 25 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर व दूसरे चरण में 30 सितम्बर को प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई। इसीलिए सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों के विरोध में और मांगों को पूरा कराने के लिए शिक्षक 30 नवम्बर को धरना देने जा रहे हैं। धरने में प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह पुण्डीर, सुरेश कुमार त्रिपाठी, ध्रुव कुमार त्रिपाठी, जगवीर किशोर जैन, इन्द्रासन सिंह, सुभाष चन्द्र शर्मा, प्रमोद कुमार मिश्र आदि शामिल होंगे।