गाजीपुर: क्षेत्र लोनेपुर गांव में रास्ते के विवाद में धक्का देने से ईंट पर गिरकर प्रधानाध्यापक की हुई मौत के मामले में पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की स्थिति साफ न होने पर बिसरा को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
बीते 10 नवंबर को गांव निवासी विजय बहादुर पटेल (59) सबुआ प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। उनके घर के पास ही झोपड़ी है। सुबह करीब साढ़े 11 बजे गांव के ही मनोज पांडेय और अंशू पांडेय अपने घर तक मार्ग चौड़ा करने के लिए प्रधानाध्यापक की झोपड़ी की दीवाल की ईंट हटाने लगे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो एक आरोपी ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह ईंट पर गिर गए थे और वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे। परिजन ग्रामीणों की मदद से घायल प्रधानाध्यापक को उपचार के लिए नंदगंज न्यू पीएचसी लेकर गए थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। परिजन शव लेकर घर आए और घटना की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इधर मृतक के छोटे पुत्र अंबुज पटेल ने गांव ही दो लोग मनोज पांडेय और अंशु पांडेय के खिलाफ तहरीर देकर देर रात मुकदमा दर्ज कराया था। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं होने पर पुलिस ने बिसरा सुरक्षित रखने के साथ हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।