महराजगंज/बछरावां। बच्चों को पढ़ाने के साथ शिक्षकों को दूसरे कार्यों की जिम्मेदारी भी निभानी पड़ती है। महराजगंज विकास क्षेत्र के 95 प्राइमरी, 15 जूनियर और 19 कंपोजिट स्कूलों में 409 शिक्षक तैनात हैं। प्राथमिक विद्यालय ताजुद्दीनपुर, गंगागंज, ऐलहना, अनवरगंज, चिरैंधा, नेवलगंज, सिरसा, जूनियर हाईस्कूल अंदूपुर, बरियारपुर समेत कई स्कूलों में एक-एक शिक्षक है।
बीईओ सुरेश कुमार का कहना है कि एकल विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए पत्राचार किया गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार अवस्थी का कहना है कि एकल विद्यालयों में शिक्षण कार्य काफी प्रभावित रहता है। शिक्षक छुट्टी पर चला जाए तो स्कूल में ताला लग जाता है।
बछरावां विकास क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बरचंडा, गूजरपुर, मेहरबानखेड़ा, रामपुर खांडेखेरा, दइजुआ खेड़ा में एक-एक शिक्षक कार्यरत है। दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय सुदौली में सात, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुदौली में छह, कंपोजिट विद्यालय कन्नावा में 16 अध्यापक तैनात है। बीईओ पद्मशेखर मौर्य ने कहा है कि समायोजन से समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है।
अभी हाल ही में हुई शिक्षकों की भर्ती से समस्या काफी कम हुई है। पूरी कोशिश की गई कि कोई भी विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे न रहे। समायोजन के संबंध में अभी कोई निर्देश नहीं मिला है।
-शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए
107