सहारनपुर। परिषदीय विद्यालयों में चुनावी पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा। चुनावी पाठशाला का मकसद विद्यार्थियों और अभिभावकों को मताधिकार का महत्व समझाना है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने मत का इस्तेमाल कर सकें।
चुनाव आयुक्त ने आदेश दिए हैं कि सभी परिषदीय विद्यालयों में चुनावी पाठशालाएं कराई जाएं। पाठशालाओं के माध्यम से निर्वाचन संबंधी क्रियाकलाप कराते हु सभी पंजीकृत बच्चों, विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय कर्मियों को जागरूक किया जाए। आदेश हैं कि विद्यालय का समस्त स्टाफ, रसोइया, बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी, एसएमसी के सभी सदस्य, ग्राम सचिव, लेखपाल की एक संयुक्त समिति का गठन कर विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों को बुलाकर निर्वाचन के संबंध में साक्षर किया जाए। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर विद्यालयों में चुनावी पाठशालाओं का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।
चुनाव आयुक्त के आदेश हैं कि परिषदीय विद्यालयों में चुनावी पाठशालाओं का आयोजन कर विद्यार्थियों और अभिभावकों को निर्वाचन के संबंध में साक्षर किया जाए। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
— अंबरीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी