उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित की गई प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) का परिणाम घोषित किया जा चुका है। इस एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ही यूपीएसएसएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप सी और डी के पदों की भर्ती में आवेदन का मौका मिल पाएगा। ऐसे में रिजल्ट आने के बाद छात्रों को इस बात को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है कि पीईटी में कितने प्रतिशत अंक लाने वाले युवा आयोग की आगामी भर्तियों में शामिल हो सकेंगे। बता दें कि पीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद अब प्रदेश में राजस्व लेखपाल समेत कई पदों पर नौकरियां निकाली जाएंगी।
कितने स्कोर पर मिल सकती है नौकरी
UPSSSC ने पीईटी के कटऑफ या मेरिट सूची के संबंध में कोई भी ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है। कटऑफ मार्क्स कैटेगरी वाइस अलग-अलग भी हो सकते हैं। राज्य में जिस भी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, उसमें निर्धारित कटऑफ की जानकारी दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि जिन कैंडिडेट्स का पर्सेंटाइल स्कोर 70 या उससे अधिक है, उनके नौकरी पाने के चांसेंस ज्यादा हैं।